धनबाद। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्था 'आनंद मंगल' अपने दिवाली मेले कार्यक्रम' दीपोत्सव' का आयोजन करने जा रही हैं। यह कार्यक्रम 18 और 19 अक्टूबर को सिद्धि विनायक, धनसार में आयोजित किया जायेगा। मेले में भांति भांति के परिधान, आभूषण और गृह सज्जा के सुन्दर सामान पूरे देश से एक छत के नीचे खरीददारी और प्रदर्शन हेतु उपलब्ध होते हैं। इस बार विशेष आकर्षण और महिला स्वरोजगार को प्रेरित करने के समान, हम अपने स्कूल और सिलाई केंद्रों से जुड़ी महिलाओं के द्वारा निर्मित दीपावली के दीपक, भगवान लड्डू गोपाल और गणेश लक्ष्मी जी की हस्तसज्जित पोषाक और अन्य समान का भी हम बेचने के लिये उपलब्ध करायेंगे। उल्लेखनीय है संस्था द्वारा अपने साक्षरता मिशन के तहत 50 बच्चों का विद्यालय निशुल्क चलाया जाता है और प्रति वर्ष सभी वांछित बच्चियों को पठन सामग्री और कोर्स की सभी किताबें भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये संस्था की सभी सदस्य ख़ासकर नीतू कनोरिया, पायल अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, दीप्ति गर्ग, श्वेता तुलसियान, सपना अग्रवाल, रेवा रिटोलिया, बरखा, सीमा मित्तल, मीनू खेतान, संगीता ड्रोलिया, सोनल अग्रवाल, ईत्यादि. अपना पूर्ण सहयोग दे रहीं है। रजना दूदानी, पूनम ट्रोलिया अतका, विजेता, आशा सक्रिय हैं।



.jpeg)
.jpeg)
0 Comments