Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ओल्ड एज होम में वृद्ध जनों को सम्मानित कर मना अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस

 



धनबाद:सबलपुर, सहयोगी नगर स्थित  वृद्धजनों का आश्रय स्थल ओल्ड एज होम में मंगलवार को बहुत ही श्रद्धा से अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आश्रम में धनबाद के अवर न्यायाधीश सह डालसा के सचिव राकेश रौशन, धनबाद जिला समाज कल्याण विभाग की पदाधिकारी अनीता कुजूर समाज कल्याण विभाग नियाज अहमद समेत धनबाद के कई समाजसेवी संस्था के सदस्यों–सदस्याओं ने ओल्ड एज होम पहुंचकर समस्त वृद्धजनों को माला पहनाकर एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। न्यायाधीश राकेश रोशन ने कहा आज बुजुर्गों के सम्मान का दिन है। धनबाद में दो वृद्धजनों का आश्रम है जिनके अध्यक्ष नौशाद गद्दी ने आग्रह किया की आज के दिन कम से कम 5 मिनट के लिए भी ओल्ड एज होम आए जो कोर्ट से नजदीक ही है। जबकि आज कोर्ट डे है, लेकिन उनका आदर सम्मान के लिए आजसे अच्छा कोई दिन नहीं हो सकता था वृद्धजनो संग  सेलिब्रेट करने का यह सोचकर आश्रम में उन्हें सम्मानित करने पहुंचा हूं।उन्होंने कहा धनबाद में जो  दो ओल्ड एज होम है दिल से चाहेंगे कि यहां किसी आश्रम या ओल्ड एज होम में वृद्धजन ना हो, हमेशा चाहेंगे की ये खाली रहे। सभी वृद्ध जनों को अपने घर में भरपूर मान सम्मान प्यार  सेवा मिले। लेकिन फिर भी आज  सोसाइटी में जो भी ऐसे बेटे हैं जो इस हालत में अपने माता-पिता को छोड़ चुके हैं, उनसे प्रार्थना रहेगा की  आपका ऐसा कोई दिन नहीं रहे जिस दिन आपको बिना मां-बाप के बिना जीना पड़े।  मां को प्यार करने वाले  इस बेचैन दुखी बेटे से पूछिए जिनकी मां नहीं है। माता-पिता को सम्मान दीजिए। माता-पिता को बहुत आदर भाव से रखिए।जैसे जब आप बच्चे थे तो माता-पिता आपके जीवन पोषण के लिए कितना डेडीकेटेड रहते थे। इस तरह उतना ही डेडीकेटेड आपको माता पिता के प्रति होना चाहिए। जीवन में इस सेवा से मिला आत्मिक और हार्दिक शांति  से बड़ा कुछ नहीं। उन्होंने कहा आश्रम में वृद्ध जनों की सुविधा शीघ्र ही बढ़ाई जाएगी।आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी ने कहा न्यायाधीश राकेश रोशन को हम सभी हृदय से धन्यवाद देते हैं कि अपना कीमती समय निकालकर अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस में वृद्ध जनों के बीच पहुंचकर उनको सम्मानित कर उनका हौसला बढाए हैं। और जब से न्यायाधीश राकेश रौशन धनबाद आए हैं तभी से आश्रम के वृद्धजनों का बहुत ही ख्याल रख रहे हैं। कई स्वास्थ्य जांच और योजनाओं का लाभ वृद्धजनों को दे चुके है। साथ साथी आज के दिन आश्रम में आए हुए पंख एक नई दिशा के सदस्याओं, रोटी बैंक एवं अन्य संस्थाओं का बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने आज आश्रम पहुंच कर समस्त वृद्धजनों को सम्मान और सेवा दिया है। साथ ही साथ आश्रम में वृद्ध जनों के जीवन यापन एवं स्वास्थ्य के प्रति किसी तरह का सहयोग करने वाले सारे बेटे बेटियों का मैं नमन करता हूं जिनके सहयोग से जिन बच्चों ने अपने मां बाप को छोड़ दिया है उन असहाय प्यार के भूखे माता पिता तुल्य वृद्धजनों को हम सब  प्यार, सम्मान  अपनापन और सुविधा देकर आश्रम संचालित कर रहे हैं। इस अवसर पर जिला कुष्ठ निवारण  पदाधिकारी सह जिला नोडल पदाधिकारी डॉक्टर मंजू दास, डी पी सी रेखा सिंह, लालदेव रजक जिला कार्यक्रम सहायक फाउंडेशन की अध्यक्ष नीतू तिवारी, ऋतु गुप्ता, रंजना सिंह, नम्रता गुप्ता, पंख एक उड़ान की पिंकी गुप्ता, गायत्री गुप्ता, सोनी वर्मा, कल्पना रंजन, श्रुति गुप्ता, रवि कुमार, शशि शेखर गुप्ता, सुधा गुप्ता, शिव शंकर गुप्ता, रिंकू, आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments