Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जयराम महतो की पार्टी ने छह विधानसभा सीट डुमरी,जमुआ, राजमहल,तमाड़, सरायकेला और छत्तरपुर से प्रत्याशीयों के नाम की घोषणा किया. डुमरी से जयराम महतो स्वंय प्रत्याशी बने




धनबाद।  झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के अध्यक्ष जयराम महतो ने नई राजनीतिक पार्टी बनाई है। उनकी पार्टी का नाम झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा जेएलकेएम) है. आज धनबाद के सर्किट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में जयराम महतो ने आगामी विधान सभा के चुनाव में जेएलकेएम से प्रत्याशीयों की पहली सूची जारी कर दी है. छह विधानसभा सीट डुमरी,जमुआ, राजमहल,तमाड़, सरायकेला और छत्तरपुर से प्रत्याशीयों के नाम की घोषणा कर दी है. डुमरी से जयराम महतो स्वंय प्रत्याशी बने हैं.

जयराम महतो ने बताया अभीतक 69 सीट से उम्मीदवारी के लिए आवेदन मिले हैं. पार्टी का 69 सीट पर चुनाव लड़ना तय है. इसके बाद भी अच्छे कंडीडेट आते हैं तो उन्हें चुनाव में जरूर लड़ाएंगे.महिलाओं की ज्यादा से ज्यादा भागेदारी हो यह पार्टी भी चाहती है. उन्होंने कहा हमारी पार्टी उत्तरी छोटानागपुर की सभी 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगी यह तय है.उन्होंने कहा कि टुंडी,गोमिया, बेरमो बाघमारा और मांडू भी उनकी पसंदीदा सीटों में से है.

जयराम महतो ने कहा कि आचार संहिता से पहले पहले पार्टी अपना घोषणा पत्र जारी कर देगी.सिल्ली सीट के मामले में उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक अमित महतो को सिल्ली से पार्टी लड़ाना चाहती है और इसपर बातचीत का दौर भी जारी है.जयराम महतो ने यह स्पष्ट कर दिया है कि हमारी पार्टी गठबंधन में नही जाकर अकेले चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि विधान सभा के चुनाव राज्य के मुद्दे पर लड़े जाते हैं.मुद्दे कई हैं. धनबाद में उन्होंने विस्थापन, नियोजन आदि को ज्वलंत मुद्दा बताया.उन्होंने कहा कि दूसरी लिस्ट जल्द ही जारी की जाएगी।



Post a Comment

0 Comments