Dhanbad। न्यू स्टेशन रेलवे कॉलोनी मैदान से मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के लिए निकली और जामा मस्जिद होते हुए मनईटांड छठ तालाब विसर्जन करने पहुंचे, महासचिव मुनेश्वर सिंह मुन्ना के देख रेख में बहुत ही शांति पूर्वक जुलुस मस्जिद के पास से निकला,रास्ते में तेतूलतल्ला दुर्गा पूजा समिति के सचिव सुरेंद्र यादव ने अपनी पूरी कमिटी के साथ इसका जोरदार स्वागत किया और मुनेश्वर सिंह मुन्ना को, और शांति पूर्ण ढंग से विसर्जन के लिए बधाई दिया। विसर्जन में मुख्य रूप से उदय प्रताप सिंह, दिलीप सिंह, शोहराब खान, तम्मना, अफजल खान, जावेद खान, संजीव कुमार, बिस्वजीत पॉल, गुप्तेश्वर तिवारी, अमित चौधरी, मनोज कु सिंह,संतोष कुमार, राजबहादुर, अंशु, दिनेश कुमार, बिकास सिंह, पिंटू मोदी, बृजेश, और करीब 250 से से ज्यादा महिला और बच्चे थे।
.jpg)

.jpeg)
.jpeg)
0 Comments