धनबाद। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में हाउसिंग कॉलोनी स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी इंदिरा गांधी का शहादत दिवस व लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने उनके तैल-चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एवं उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया। मौके पर धनबाद विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दुबे सहित कांग्रेस के पदाधिकारीगण मुख्य रूप से उपस्थित थे। मौके पर धनबाद विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दुबे ने कहा की भारतीय इतिहास के मजबूत स्तंभ व देश को ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ महत्वपूर्ण सौगात देने वाली देश के महान विभूति,पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के व्यक्तित्व व कृतित्व से हम सभी को प्रेरणा लेने की दरकार है। स्वर्गीय इंदिरा ने देश में पेंशन योजना से लेकर कोलियरियों का राष्ट्रीयकरण सहित अनगिनत कल्याणकारी कार्य किए, देश के सबसे मजबूत,सशक्त और देश के तेज़-तर्रार नेत्री पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान युद्ध में भी शक्तियों के सामने न झुकने की नीतिगत समयानुकूल निर्णय क्षमता रखने वाली पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने न केवल इतिहास बल्कि पाकिस्तान को विभाजित करते हुए बांग्लादेश को अलग देश का निर्माण कर दक्षिण एशिया के भूगोल को ही बदल डाला था उन्होंने देश को सशक्त मजबूत बनाने के साथ देश को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। आगे उन्होंने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल जी की जयंती को देश राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाता है,भारत के राजनीतिक इतिहास में सरदार पटेल के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता देश की आजादी के संघर्ष के साथ-साथ उन्होंने स्वतंत्र भारत को एक करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। मौके पर जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि* पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी भारतीय इतिहास के मजबूत स्तंभ थे,उन्होंने देश में लोगों के जीवन और जीविका के लिए कोलियरियों का राष्ट्रीयकरण सहित अनगिनत कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतरने का काम किया आज हम सभी को उनके कृतित्व व व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने की दरकार है आगे उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल नए देश की आजादी के संघर्ष में एवं स्वतंत्र भारत को एक करने में उनके उल्लेखनीय योगदान रहा है,हम सभी को उनके कृतित्व व व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने की दरकार हैं। कार्यक्रम में मदन महतो मनोज यादव,योगेंद्र सिंह योगी,नवनीत नीरज,मंटू दास,गुड्डू खान,सीता राणा,दिनेश सिंह,पप्पू कुमार तिवारी,बबलू दास,डीएन यादव,रूबी खातून,नागेंद्र सिंह,गणेश पासवान,तैयब खान,प्रमोद यादव,हारून अंसारी,निवास रजवार,डब्लू अंसारी,बिट्टू सिंह सहित दर्जनों कांग्रेसजन उपस्थित थे।


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments