Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बरवाअड्डा दुर्गा मंदिर मंडल पाड़ा में घटस्थापना उलूल ध्वनि और शंख ध्वनि,ढाक वादन के साथ शारदीय नवरात्रि शुरू हुआ




Dhanbad। बरवाअड्डा  दुर्गा मंदिर मंडल पाड़ा में घटस्थापना उलूल  ध्वनि और शंख ध्वनि,ढाक वादन के साथ शारदीय नवरात्रि शुरू हुआ। 9 दिनों तक चलने वाला यह पर्व आदिशक्ति दुर्गा की पूजा अर्चना  के लिए समर्पित होता है बांग्ला पद्धति के अनुसार आश्विन मास  के शुक्ल पक्ष के प्रतिपदा तिथि के साथ पहले दिन देवी मां शैलपुत्री की आराधना शुरू हुई। मंदिर के पुजारी शंभू मुखोपाध्याय ने बताया मां का आगमन इस बार बंगला"दोलाय आगमन घटे गमन" (नौका पर आगमन और घोड़े पर प्रस्थान) उन्होंने बताया कि नौका पर आगमन शुभ संकेत है मतलब मां दुर्गा की कृपा भक्तों पर होगी और उनकी मनोकामनाएं पूरी होगी। अच्छी बारिश और अच्छी फसल का भी संकेत है। गांव की सभी महिलाओं के साथ जिला अध्यक्ष  रीना मंडल घट स्थापना में शामिल होकर पूजा अर्चना की साथ में आसपास के सभी महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments