धनबाद: एसजेएएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में धनबाद पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्र संघ द्वारा पहला रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में कई छात्रों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया, जिसमें रंजीत कौर, प्रतीक अग्रवाल, ऋषभ गुटगुटिया, आदित्य अग्रवाल समेत अन्य धनबाद पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्र शामिल थे।
रक्तदान शिविर का आयोजन समाज सेवा के उद्देश्यों के साथ किया गया था, ताकि जरूरतमंद मरीजों की सहायता की जा सके। एसजेएएस ब्लड सेंटर के प्रशासक सुदीप पांडे ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह रक्तदान उन मरीजों के लिए महत्वपूर्ण है जिन्हें इसकी तत्काल आवश्यकता हो सकती है। उन्होंने इस योगदान को प्रेरणादायक बताया और सभी से रक्तदान के महत्व को समझने की अपील की।


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments