Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दुर्गा पूजा में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए जेबीवीएनएल और डीवीसी समन्वय बनाकर काम करेंगी

 

धनबाद। दुर्गा पूजा में  निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए आज जेबीवीएनएल धनबाद के महाप्रबंधक कार्यालय में डीवीसी और जेबीवीएनएन की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में आने वाले दशहरा दीपावली और छठ पर्व  में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए समन्वय बनाकर काम करने पर सहमति बनी। त्योहारों पर जेबीवीएनएल ब्रेकडाउन से निपटने के लिए टीम तैयार करेगा वही डीवीसी भी अपने पुटकी, पाथरडीह, निरसा सब स्टेशन क्षेत्र में किसी भी आपातस्थिति से निपटने के लिए टीम की तैनाती करेगा। इस अवसर पर जेबीवीएनएन ने दुर्गा पूजा से पहले जहां मेंटेनेंसकी जरूरत है उसे पूरा करने की बात कही। डीवीसी ने  त्योहारों में अत्यधिक लोड से बचने के लिए जेबी वीएनएल को लोड डिस्ट्रीब्यूशन का सहारा लेने पर जोर दिया। इस अवसर पर जेवीवीएनएल धनबाद के महाप्रबंधक अशोक कुमार सिन्हा, अधीक्षण अभियता  एस के कश्यप, धनबाद प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता  शिवेंद्र जी, एमआरटी के कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश, केके सिंह एवं डीवीसी के जीएम अभिजीत चक्रवर्ती की टीम मौजूद थी।

Post a Comment

0 Comments