धनबाद। दुर्गा पूजा में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए आज जेबीवीएनएल धनबाद के महाप्रबंधक कार्यालय में डीवीसी और जेबीवीएनएन की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में आने वाले दशहरा दीपावली और छठ पर्व में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए समन्वय बनाकर काम करने पर सहमति बनी। त्योहारों पर जेबीवीएनएल ब्रेकडाउन से निपटने के लिए टीम तैयार करेगा वही डीवीसी भी अपने पुटकी, पाथरडीह, निरसा सब स्टेशन क्षेत्र में किसी भी आपातस्थिति से निपटने के लिए टीम की तैनाती करेगा। इस अवसर पर जेबीवीएनएन ने दुर्गा पूजा से पहले जहां मेंटेनेंसकी जरूरत है उसे पूरा करने की बात कही। डीवीसी ने त्योहारों में अत्यधिक लोड से बचने के लिए जेबी वीएनएल को लोड डिस्ट्रीब्यूशन का सहारा लेने पर जोर दिया। इस अवसर पर जेवीवीएनएल धनबाद के महाप्रबंधक अशोक कुमार सिन्हा, अधीक्षण अभियता एस के कश्यप, धनबाद प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता शिवेंद्र जी, एमआरटी के कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश, केके सिंह एवं डीवीसी के जीएम अभिजीत चक्रवर्ती की टीम मौजूद थी।
जोहार पत्रिका को मेरी तरफ से नए साल की आगमन की ढेर सारी शुभकामनाएं।जोहार पत्रिका अपने निष्पक्ष खबरों के साथ सदा आगे बढ़ते रहे। जोहार पत्रिका ने एक नया आयाम दिया है, समाचारों में निर्भीकता ,निष्पक्षता और विश्वसनीयता साफ झलकती है। खबरों में चटकारा नहीं बल्कि, सच्चाई होती है। सबसे अहम बात यह है कि सूचनात्मक समाचारों को तेजी से संकलित कर प्रकाशित करता है। मैं जोहार पत्रिका को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं।
(रीना मण्डल)
(झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति की केंद्रीय अध्यक्ष)
अपने नाम के अनुसार जोहार पत्रिका प्रकृति से जुड़े गंभीर मुद्दों को प्रमुखता से अपने न्यूज़ पोर्टल में जगह देगी ऐसी आशा करता हूं। कोयलांचल जैसे कोल बेयरिंग क्षेत्र में पर्यावरण की महत्ता और भी बढ़ जाती है ऐसे में जोहार पत्रिका पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने का कार्य करेगी ।
अखिलेश कुमार
(सहाय पर्यावरणविद एवं पक्षी विशेषज्ञ)
जोहार पत्रिका लोगों तक समग्र समाचार पहुंचाने का काम करें। स्पोर्ट्स से लेकर बिजनेस और कला संस्कृति से लेकर क्राइम तक की खबरें लोगों तक आसानी से उपलब्ध कराये इसकी मैं आशा करता हूं
जयप्रकाश अग्रवाल
(म्यूच्यूअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर एंड इंश्योरेंस एडवाइजर व स्टॉक मार्केट ट्रेडर)
0 Comments