Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दवाई और दे डे केयर सेंटर की मांग की अनदेखी पर थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के परिजनो ने किया धरना देने का एलान

 


धनबाद। समाजसेवी अंकित राजगढ़िया,समाजसेवी रवि शेखर थैलेसीमिया पीड़ित बच्ची अराध्य के पिता गणेश शर्मा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा थैलेसीमिया को लेकर उनकी मांग पूरी नहीं हुई। अब वह कल से धरना देंगे अंकित ने बताया कि उन्होंने  उपायुक्त ऑफिस एनएमसीएच हॉस्पिटल सुपरिटेंडेंट,सिवेल सर्जन और अनुमंडल पदाधिकारी धनबाद से मिलकर थैलेसीमिया बच्चों की जीवन रक्षा हेतु दो मुख्य मांगों को रखा था इसमे बच्चों के लिए दवाई और दे डे केयर सेंटर की मांग है मांग पत्र मे 3 दिन का समय दिया गया था।यह मांग पूरी नहीं हुई इसलिए अब थैलेसीमिया बच्चों उनके परिजन के साथ  धरना देने पर मजबूर है।  समाजसेवी अंकित राजगढ़िया  ने बताया कि वह 10 साल से हर जगह दे डे केयर सेंटर की मांग कर चुके लगातार बच्चे दवाई और जांच के अभाव मे मर रहे है दे केयर सेंटर से कम मे वह नहीं मानेंगे। अब और नहीं सरकार को हमारी मांगे माननी होगी और य़ह भी बताया कि यह धरना शांति पूर्ण होगा और धरना को धनबाद की कई संस्थाओं ने समर्थन दिया है रोटी बैंक युथ क्लब के अध्यक्ष रवि शेखर ने बताया बच्चों की जीवन रक्षा करना सरकार का कर्तव्य है, और जब तक मांगी पूरी नहीं होगी हमारे आंदोलन इसी तरह चलता रहेगा।

Post a Comment

0 Comments