Dhanbad: पूरे देश में शनिवार (12 अक्टूबर) को बड़ी धूमधाम से दशहरा मनाया गया. अधर्म पर धर्म की विजय के प्रतीक इस महापर्व पर देशभर में रावण दहन का कार्यक्रम हुआ. बिहार में भी काफी धूमधाम से रावण दहन का कार्यक्रम किया गया. पटना से लेकर गया, मधेपुरा, पूर्णिया समेत सभी जिलों में रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया गया. गांधी मैदान में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रावण वध कार्यक्रम का उद्घाटन किया. वहीं पूर्णिया के दशहरा मेले में सांसद पप्पू यादव ने रावण दहन किया. इस दौरान सांसद के साथ एक बड़ा हादसा हो गया।
पूर्णिया के मरंगा में 55 फीट ऊंचे रावण के पुतले में जैसे ही सांसद पप्पू यादव ने आग लगाई, वैसे ही एक रॉकेट उनकी तरफ आ गया. रॉकेट से निकली एक चिंगारी से सांसद घायल हो गए. बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक चिंगारी पप्पू यादव की दाहिनी आंख में गिरी. डॉक्टर उनके इलाज में जुटे हैं. बता दें कि मरंगा में 55 फीट का रावण बनाया गया था. सांसद पप्पू यादव ने रावण वध किया. इस दौरान भव्य आतिशबाजी भी देखने को मिली. आयोजन कमेटी के संरक्षक नागेन्द्र यादव ने कहा कि यहां 55 फीट ऊंचा रावण का पुतला का दहन किया गया है।
उन्होंने कहा कि 2021 से ही यहां पर रावण वध की परंपरा चल रही है. वहीं इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि आज अपने अंदर के रावण को मारने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि रावण वध में कुछ रावण जैसे नेता भी तीर चला कर रावण का वध कर रहे हैं. यह कैसा रावण वध है. उन्होंने कहा कि आज राम है कहां. राम और कृष्ण तो समाप्त हो चुके हैं. 90% लोग रावण हैं. लोगों का कहना है कि सांसद पप्पू यादव का निशाना बीजेपी नेताओं की ओर था।


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments