Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बिहार के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचायेगा जिला डेकोरेटर एसोसिएशन

 


धनबाद।  जिला डेकोरेटर एसोसिएशन धनबाद की ओर से गांधी जयंती पर भूदा स्थित जलशा मैरेज हाॅल मे बैठक की गई। बैठक मे निर्णय लिए गया की बिहार मे भारी बारिश होने की वजह से कई जिलो में बाढ से लोग प्रभावित हुए है।कितने लोग घर से बेघर हो गए  है। धनबाद जिला ङेकोरेटर एसोसिएशन बाढ़ पीड़ितों के लिए अनुदान राशि और खादय सामग्री के अलावा मेडिकल इत्यादी व्यवस्था कर बाढ़ग्रस्त क्षेत्रो मे भेजवाने का काम करेगी।आज की बैठक मे जिलाध्यक्ष  प्रदीप कुमार सिंह, अखिलेश कुमार रंजन, नीरज कुमार शाहा, संजय कुमार, भरत जी भगत, संजय तिवारी   आदी ने भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments