धनबाद: बुधवार को एफएनपीओ संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह का भारतीय रेल डाक सेवा के प्रधान अभिलेख पदाधिकारी डी एच मंडल धनबाद आरएमएस के पद से 33 वर्ष की सेवानिवृति के अवसर पर पार्शल हब कैंपस हीरापुर में सम्मान समारोह का आयोजन किया । समाजसेवी उदय प्रताप सिंह, सामूहिक सर्व धर्म विवाह समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंह सीनियर सुपरिटेंडेंट उत्तम सिंह, अधीक्षक आरएमएस पीके सिंह, यदु राम,अशोक पाठक आफताब आलम, रिटायर्ड असिस्टेंट डायरेक्टर सी एम एफ आर आई ए के सिंह, अध्यक्ष राजपूत कल्याण मंच पप्पू सिंह, पवन सिंह, करणी सेना प्रदेश उपाध्यक्ष अमन सिंह, विशु सिंह, वेटरन रविंद्र सिंह, डी एन सिंह, सत्येंद्र सिंह, उमेश सिंह, विकी, आशुतोष, आलोक, विराट समेत समस्त रेल डाक कर्मचारी डी एच मंडल धनबाद आरएमएस के साथियों ने माला पहनकर एवं पुष्प कुछ देकर सम्मानित किया। साथ ही कोलकाता, गया, कोडरमा, पटना, साहिबगंज, हजारीबाग, बोकारो, रांची, टाटानगर, गोमो आदि जिलों से सैकड़ो की संख्या में एफ एन पी ओ संघ के साथियों ने समारोह स्थल पहुंच कर अपने राष्ट्रीय नेता को सम्मानित किया ।
वेटरन रविंद्र सिंह ने कहा कि अशोक सिंह ने समाज के साथ-साथ डाक सेवा का कार्य बखूबी निभाया है। उनके साथ पारिवारिक रिश्ता रहा है। समाजसेवी उदय प्रताप सिंह ने कहा कि अशोक सिंह अपने सेवा के पूरे कार्यकाल के दौरान बहुत कर्तव्यनिष्ठ व अनुशासित और सबों के प्रिय रहे हैं इनके नेतृत्व में एसएनपीओ संघ ने ऊंचाइयों को छुआ है। अब राजपूत कल्याण मंच में अब समय रहने के कारण उनकी भागीदारी बढ़ेगी।उनकी सेवा और विदाई यहीं समाप्त नहीं हुई।इस अवसर पर कोलकाता के दीपक मुखर्जी ने कहा कि आज हम सभी एक राष्ट्रीय नेता को सम्मानित कर गौरांवित एवं खुशी महसूस कर रहे हैं जिन्होंने कर्मचारियों के हित में 33 वर्ष उनके उत्थान में गुजार दिए।
ऐसा नेता की विदाई से आज हम सब काफी दुखी महसूस कर रहे हैं।




.jpeg)
.jpeg)
0 Comments