Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मारवाड़ी विकास ट्रस्ट फंड जेनरेशन के लिए लाया लक्की ड्रा कूपन के तहत उपहार योजना *दान दे उपहार पाये*



Dhanbad। मारवाड़ी विकास ट्रस्ट की असाधारण आम सभा धनबाद क्लब में आयोजित की गई जिसमें सर्वप्रथम तीन बार ओम का उच्चारण करके सभा को प्रारंभ किया गया। उसके पश्चात अग्रसेन महाराज जी की जयंती के पखवाड़े के मद्देनजर आज अग्रसेन महाराज के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी उपस्थित सदस्यों ने उनका गुणगान किया एवं वरीय सलाहकार योगेंद्र तुलस्यान  ने अग्रसेन महाराज की जीवनी पर प्रकाश डाला एवम सभी उपस्थित सदस्यो ने अग्रसेन महाराज को पुष्प अर्पित कर ट्रस्ट, समाज एवम सभी की सफलता की प्रार्थना की। ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल मुकीम ने सभा में आए सभी सदस्यों का स्वागत किया एवं ट्रस्ट के द्वारा प्रस्तावित सुंदरतम भवन के निर्माण के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए फंड जेनरेशन पर विशेष जोर दिया ताकि कार्य की प्रगति भली भांति चले एवं समय पर इस भवन को समाज को सुपुर्द किया जाए। वेद प्रकाश केजरीवाल एवं अनिल गुप्ता जी ने फंड जेनरेशन हेतु लक्की ड्रा कूपन के तहत उपहार योजना के विषय पर विस्तार से चर्चा की एवं सर्वसम्मति से सभी ने " *दान दे उपहार पाये* "योजना लाने के लिए अपनी सहमति दी। यह भी निर्णय लिया गया कि उपहार योजना दीपावली के पूर्व ही लॉन्च किया जाए एवं इसका लक्की ड्रॉ बसंत पंचमी दिनांक 2 फरवरी 2025 को भव्य रूप में एक कार्यक्रम करते हुए किया जाए। तीन महीने के अंदर सभी सदस्यों से अनुरोध किया जाए कि अधिक से अधिक दान लेकर लक्की कूपन बाटे जाएं। सभी सदस्यों के राय में दान कूपन को पूरे भारतवर्ष में बाटे जाये ताकि ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित रिसोर्ट के फंड की व्यवस्था हो सके।यह लक्की कूपन अपने आप में एक अनूठा कार्यक्रम होगा। उपहार कूपन के ड्रॉ के लिए लाइव ड्रॉ करने पर विचार किया गया ताकि भारतवर्ष के किसी भी कोने से जो भी लोग दान देते हैं उन्हें इस लक्की ड्रा कूपन उपहार योजना में प्रतिभागी बनाया जाए एवं ट्रस्ट के फंड जेनरेशन हेतु वह भी सहभागी हो पाएंगे। एक कमरा मा के नाम " स्कीम को 31-12-2024 तक सभा की सर्वसम्मति से बढा दिया गया। अभी तक 38 कमरो की दान राशि की सहमति प्राप्त हो चुकी है।अन्त मे धन्यवाद ज्ञापन बैंक मोङ चेम्बर के अध्यक्ष सह ट्रस्टी प्रमोद गोयल ने किया। आज की सभा मे उपस्थित सदस्यगण पुर्व अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल,  श्याम पसारी, निर्मला तुलस्यान, सज्जन खरकिया, विजय हाङोदिया, सुनील मित्तल,  मुकेश सोमानी, संजय सरावगी, किशन अग्रवाल,  निरंजन अग्रवाल,  लोकेश अग्रवाल, प्रदीप गोपालका,अनिल बंसल एवम अन्य सम्मानित सदस्यगण उपस्थित रहे। 

"

Post a Comment

0 Comments