धनबाद: शनिवार को धनबाद प्रेस क्लब में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर पत्रकार स्व.अजय तिवारी को उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर, उनके तस्वीर पर उपस्थित अखबार के संपादकों प्रेस क्लब के पदाधिकारीओं व सदस्यों ने बारी-बारी से पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । श्रद्धांजलि सभा में धनबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव झा ने कहा अजय तिवारी बहुत ही मिलनसार एवं मृदु स्वभाव के वयक्ति थे। पत्रकारिता के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों में भी उनकी सहभागिता रहती थी। इस दुख की घड़ी में समस्त धनबाद प्रेस क्लब स्वर्गीय अजय तिवारी के परिवार के साथ खड़े है। वहीं उन्होंने समस्त पत्रकार साथिओं से दो पहिया वाहन चलाते समय आवश्यक रूप से हेलमेट का प्रयोग करने की अपील की।ज्ञात हो विगत गुरुवार की देर रात सड़क हादसे में दैनिक भास्कर अखबार के पत्रकार अजय तिवारी (गोमो) निवासी की मौत हो गयी थी जानकारी के अनुसार वह अपने कार्यालय से काम खत्म होने के बाद मध्यरात्रि अपने निवास स्थान कोयलांचल सिटी जा रहे थे। इसी क्रम में 8 लेन रोड स्थित लेमन चिली के
पास किसी जानवर के आ जाने से अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर गिर गये और फिर अचेत हो गये. जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया,तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए। उनके निधन से पत्रकार जगत में शोक की लहर है। श्रद्धांजलि सभा में धनबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव झा महासचिव अजय प्रसाद वरिय उपाध्यक्ष शशी भूषण राय, कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा,उपाध्यक्ष प्रतीक पोपट, बलवंत कुमार, सुरेंद्र यादव, सचिव संजय चौरसिया, चंदन पाल, कार्यकारिणी सदस्य बिपिन रजक, रोशन सिन्हा, शिल्पा सिंह, ज्ञानवर्धन मिश्रा, रामजी यादव,अजय सिन्हा, शैलेश रावल, अशोक कुमार,कन्हाई लाल,श्रवण सिंह,जगदेव गुप्ता मनोज जेडी दा,अरुण तिवारी, अभिषेक सिंह,संजय मिश्रा,अनिल कुमार, लखन यादव,उमेश पासवान, दिनेश पासवान,अमित रंजन, वाजिद खान,प्रकाश कुमार,दिलीप कुमार ज्योति राय,शब्बीर हुसैन,सुभोजित, महेश पासवान, रणजीत सिंह,नीरज राउत,राजेश साव, निकुंज,विजय रजक, सूरज सिंह,अमित विश्वकर्मा प्रकाश कुमार,वरुण बैध राजेश कुमार, जितेंद्र कुमार,आशीष अम्बस्ट,महफूज आलम रबिंद्रनाथ चौरसिया,मोहम्मद अफ़रोज़ ,संदीप सिंह,नरेंद्र निषाद, सिथून मोदक,राकेश कुमार, विजय रवानी, धर्मवीर गोप, उत्तम श्रीवास्तव संतोष कुमार,राज कुमार जायसवाल,जितेंद्र कुमार जीतू अजय मिश्रा,विजय मिश्रा,मोहम्मद ऐनूल विश्वजीत चटर्जी,अम्बर कलश समेत धनबाद प्रेस क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित थे।


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments