Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दुर्गा पूजा में यूथ क्लब सेवा समिति के स्वर्ण जयंती वर्ष पर विद्युत सज्जा का विशेष आयोजन




धनबाद। दिवाली काली पूजा को सामान्यतः प्रकाश का उत्सव माना जाता है लेकिन इस वर्ष लुबी सर्कुलर  रोड स्थित संस्था "यूथ क्लब सेवा समिति" के स्वर्ण जयंती वर्ष होने के उपलक्ष्य में विद्युत सज्जा से जगमगा चुकी है। इस विद्युत् सज्जा के सामने दिवाली की लाइटिंग भी फीकी पड़ जा रही है।समिति के सचिव सम्राट चौधरी ने बताया  यहां के पूजा का 50 वर्ष है, जिसके लिए तैयारी एक साल से ही चल रही है, जिसमें पहली बार दुर्गा पूजा के लाइटिंग में सबसे ज्यादा खर्च 25 लाख रुपया किया जा रहा है।  VIP रोड माने जाने वाले लुबी सर्कुलर रोड के तीन एंट्री है जिसमें तीनों में लाइटिंग गेट बनाया गया है , जिसमें रणधीर वर्मा चौक में पहला , दूसरा गेट विद्युत सब स्टेशन के पास, तीसरा लाइटिंग द्वारा सिटी सेंटर चौक के  समीप ,लगभग 1.5 किलोमीटर इलेक्ट्रिक लाइट से दिनेश डेकोरेटर एवं चंदन नगर के दे इलेक्ट्रिकल्स द्वारा सजाया  गया है। जिसे हम लोगों ने महालया के दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन कर उसी दिन से ही प्रारंभ कर दिया है ।पेड़ों का यह लाइटिंग पूजा देखने वाले दर्शनार्थियों  के स्वागत के लिए है, जिसमें सड़क के किनारे किनारे बच्चों को आकर्षित करने के लिए जंगली जानवर बाघ, भालू, शेर, चिंपांजी, परी ,जोकर, डांसिंग डॉल, वाद्य यंत्र बजाते नर कंकाल, प्रकाशित क्रिसमस ट्री, फूल और तितली आदि लगाए गए  हैं। प्रतिमा एवं लाइटिंग का उद्घाटन करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो आठ अक्टूबर को धनबाद आएंगे।




Post a Comment

0 Comments