Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नया बाजार में सोमवार को हुए गोली कांड का उद्वेदन धनबाद पुलिस ने किया, एक की गिरफ्तारी

 



धनबाद:(प्रकाश महतो) सोमवार की संध्या करीब 7:30 बजे नया बाजार के पास गोली चलने की घटन हुई थी, जिसमें अरशद आलम उर्फ बबला को गोली लगी थी जो उसी क्षेत्र का रहने वाला था। तत्पश्चात इस संबंध में इनके पुत्र जुनैद आलम द्वारा दिये गये लिखिता आवेदन के आधार बैकमोड थाना काण्ड सं0-198/2024, तारीख 21.10.2024, धारा-126 (2)/115(2)/ 109/3(5) बी०एन०एस० एवं 25 (1-बी) ए/24 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत सलीम खान (नया बाजार का रहने वाला) एवं अन्य के विरूद्ध काण्ड दर्ज किया गया। इसके बाद उक्त काण्ड का त्वरित निष्पादन हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक, धनबाद महोदय के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक (नगर) धनबाद के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल से अवैध पिस्टल एवं अन्य सामानों को जप्त किया गया तथा काण्ड के प्राथमिकी अभियुक्त सलीम खान को गिरफ्तार किया गया। ये सुभान अपार्टमेन्ट, नया बाजार, थाना- बैकमोड, जिला-धनबाद का रहने वाला है। पूछताछ एवं अनुसंधान के कम में यह बात प्रकाश में आई कि प्राथमिकी अभियुक्त सलीम खान बिल्डर है तथा फ्लैट बनाने का काम करते हैं और उन्हीं के पडोसी अरशद आलम उर्फ बाबला के द्वारा काम मैनेज कराने के नाम पर एक फ्लैट या अपने छत के उपर एक कमरा बनाने का मांग कर रहे थे। जिसको लेकर दोनों में तानातनी चल रही थी। इसी बीच सोमवार की संध्या में अरशद आलम उर्फ बाबला ने सलीम खान को मिलने के लिए अपने पास मैक्स पैथलेब के पार्किंग, नया बाजार बुलाया। जहाँ पर आपस में बातचीत के दौरान बात बढ़ गयी और दोनों ने एक दूसरे पर अपना-अपना हथियार से फायर कर दिया। जिसमें एक गोली सलीम खान के दाहिने हाथ के अंगुली में लगी तथा दोनो में गुथम गुथी एवं उठा पटक होने लगी तथा अरशद आलम उर्फ बाबला को 03 गोली गयी। अरशद आलम उर्फ बाबला को मृत समझ कर सलीम खान वहाँ से भागते समय दिवार से टकरा गया जिससे उनका पिस्टल वहीं गिर गया और ट्रेन पकड़कर जमशेदपुर भाग गया। जहाँ से टीम के द्वारा उसे पकड कर थाना लाया गया और पूछताछ के दौरान विधिवत् गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया। अरशद आलम उर्फ बाबला का ईलाज चल रहा है। बरामद सामानी की सूची, खुन लगा एक देशी पिस्टल जिसपर स्टार बना हुआ।

Post a Comment

0 Comments