Hot Posts

6/recent/ticker-posts

धनबाद में 07:00 बजे से पूर्वाह्न 09:00 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 12.76% रही



38-सिंदरी = 15.21%


39-निरसा = 15.25%


40-धनबाद = 10.53%


41-झरिया = 10.59%


42-टुंडी = 14.72%


43-बाघमारा = 10.55%


पीडब्लूडी वोटर लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़ कर ले रहे हैं हिस्सा 

झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन के निमित धनबाद जिला के सभी छः विधानसभा क्षेत्र में आज दिनांक 20 नवंबर 2024 को मतदान जारी है। विधानसभा चुनाव हेतु पीडब्लूडी वोटर बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। उनके हौसले को और बढ़ाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई गई है। ऐसे मतदाताओं हेतु निःशुल्क परिवहन की व्यवस्था के साथ-साथ व्हीलचेयर एवं रैंप की व्यवस्था मतदान केंद्रों में किया गया है।जिला प्रशासन आप सभी से अनुरोध करता है कि आप सभी घरों से निकले और अपने अधिकार का प्रयोग करें। अपने-अपने बूथों पर जाकर वोट अवश्य करें। एक सशक्त समाज, राज्य, देश एवं लोकतंत्र का निर्माण हेतु अपने मताधिकार का प्रयोग करें।


*#Team_PRD_Dhanbad*

Post a Comment

0 Comments