Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नरसिंह बांध बालाजी धाम के रजत जयंती पर श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम आसनसोल बर्नपुर 108 कन्याओं का सामूहिक विवाह करायेगी


धनबाद। नरसिंह बांध बालाजी धाम के रजत जयंती  पर श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम आसनसोल बर्नपुर पश्चिम बंगाल द्वारा 108 कन्याओं का सामूहिक विवाह होना निश्चित हुआ है।आज जोड़ापटक में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान संतोष भाई जी बर्नपुर के द्वारा बताया गया की प्रोग्राम 10 दिसंबर 2024 से 22 दिसंबर 2024 तक चलेगा।10 दिसंबर 2024 मंगलवार को नरसिंह बांध बालाजी धाम से कलश यात्रा के बाद राम कथा शुरू होगी जिसमें हजारों भक्तजन शामिल होंगे। 13 दिसंबर 2024 से बंगाली परम्परा से सामूहिक विवाह, 14 दिसंबर 2024 को बिहारी परम्परा से सामूहिक विवाह, 15 दिसंबर 2024 को मारवाड़ी परम्परा से सामूहिक विवाह, 18 दिसंबर 2024 बुधवार रानी सती दादी जी का मंगल पाठ दोपहर 3:00 बजे से, 19 दिसंबर 2024 गुरुवार संगीत में सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या दोपहर 3:00 बजे से 

21 दिसंबर 2024 शनिवार एकदिवसीय सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ सुबह 9:00 बजे से और संत सम्मेलन दोपहर 3:00 बजे भजनों की अमृत वर्षा शाम 5:00 बजे से, 22 दिसंबर 2024 रविवार हनुमान ध्वजा पदयात्रा सुबह 8:00 बजे से, 

सुबह 8:00 बजे शक्ति मंदिर धनबाद से बस सेवा प्रतिदिन 10/12/2024 से 22/12/2024 तक आने जाने की व्यवस्था होगी, जिन भक्तों को जाना हो वह पहले इसकी सूचना दे दे।

मौके पर सुरेंद्र कुमार अग्रवाल दिनेश हेलीवाल गोविंद हेलीवाल मनोज सिंघल किशन अग्रवाल संजय सिंघल  मनीष अग्रवाल मनोज गोयल रुपेश पंकज अग्रवाल निर्मल अग्रवाल ललित अग्रवाल कौशल अग्रवाल रंजीत चिरानिया, संगीता चिरानिया स्नेहा अग्रवाल  सुमन अग्रवाल ललिता डोकानिया सीमा अग्रवाल  आदि साथ ही मौजूद थे। झरिया विधायक रागिनी सिंह  ने भाई जी को साल ओढ़ाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।


Post a Comment

0 Comments