धनबाद। बीते रात धनबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत बेकारबांध स्थित गौरी ज्वेलर्स नामक प्रतिष्ठान में करीब 4 लाख के जेवरात समेत तीन हजार नकद की चोरी हो गई. चोरो ने दुकान के वेंटीलेटर को काट कर घटना को अंजाम दिया.सूचना पाकर पुलिस छानबीन करने पहुंची.पुलिस मामले की जाँच में जुटी है.प्रतिष्ठान के संचालक गोपाल वर्मा ने बताया कि आज सुबह ज़ब दुकान खोलने पहुंचे तो दंग रह गए. शोकेश में रखे आभूषण गायब थे. तिजोरी भी खुला था एवं उसमें रखे सोने चांदी के आभूषण भी गायब थे. सीलिंग टुटा था. इधर उधर देखने के बाद वेंटीलेंटर पर नजर गई. वेंटीलेटर को काटकर चोर दुकान में प्रवेश करने के बाद सारे आभूषण पर हाथ साफ कर गए. उन्होंने बताया तीन हजार कैश भी चोरी कर ली गई.फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments