Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो और निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव के समर्थकों के बीच हुई जमकर मारपीट




एंकर -- धनबाद जिले के बाघमारा विधानसभा कतरास कॉलेज परिसर में भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो और निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई ।कतरास कॉलेज में संख्या 6 से 10 नम्बर की बूथ है।निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक द्वारा फोटो लगा पर्ची वोटरों को देने पर भाजपा प्रत्याशी समर्थकों ने  एतराज जताया।बातचीत होते होते दोनों पक्ष में मारपीट हो गई। वही इस दौरान कुर्सियां,टेबल तोड़ दिया गया।निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों का आरोप है भाजपा प्रत्याशी के समर्थक वोटर पर्ची को जला दिया। सूचना पाकर कतरास थाना प्रभारी असित कुमार मौके पर पँहुचे।मौके पर पँहुच सख्ती दिखाते हुए सभी को लाठी भाजते हुए खदेड़ा। घटना के बाद पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।पुलिस,सुरक्षा कर्मी नजर बनाये हुए है।





Post a Comment

0 Comments