धनबाद: विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी कुमार कौशल शनिवार को जनसंपर्क अभियान पांडरपाला वार्ड नंबर 18 पहुंचे।वहां वार्ड पार्षद असहरी खातून,मौसहनी मास्टर और भूली बी ब्लॉक के निवासी उपेंद्र प्रसाद से समर्थन मांगा। आगे जनसंपर्क अभियान के तहत भूली सी ब्लॉक में मिथिलेश पासवान और बृजेश कुमार से समर्थन मांगा। जनसंपर्क के दौरान बेकार बाँध ऑल इंडिया ऑफिसर एसोसिएशन के सचिव सुखदेव नारायण से समर्थन मांगा जहां उनका आशीर्वाद मिला। शनिवार को जनसंपर्क के दौरान सभी क्षेत्रों में कुमार कौशल का स्वागत किया गया। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिला और युवाओं ने पूर्ण समर्थन देने की बात कही।जहां उन्हें समर्थन का पूर्ण आश्वासन मिला। कई स्थानों में समर्थको ने सभी लोगों से क्रम संख्या 12,चारपाई छाप पर बटन दबा कर अधिकतम वोट से ज़िताने का आग्रह किया। विभिन्न क्षेत्रों में समर्थकों ने कुमार कौशल को माला पहना कर जिंदाबाद का नारा लगाया। ज़नसम्पर्क अभियान में पटेल सेवा संघ के मुख्य संरक्षक दामोदर प्रसाद, ओबीसी के महासचिव गोपाल यादव, राजू कुमार थे।सभी ने मतदाताओं को कुमार कौशल के द्वारा पूर्व में किए गए क्षेत्र के विकास के लिए योगदान व सामाजिक कल्याणकारी कार्यों की विस्तृत जानकारी दी और कुमार कौशल के पक्ष में धनबाद विधानसभा के क्षेत्रों में मतदाताओं से से वोट मांगे।


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments