Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बरनवाल युवा मंच धनबाद भाजपा को देगा अपना समर्थन

 
धनबाद। आज बरनवाल युवा मंच धनबाद ने बैठक कर अपना समर्थन धनबाद लोक सभा क्षेत्र के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी  राज सिन्हा, झरिया से  रागनी सिंह, बाघमारा से शत्रुध्न महतो, निरसा से  अपर्णा सेन गुप्ता,सिंदरी से  तारा देवी, बोकारो से बिरंची नारायण,टुंडी से  विकाश महतो को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अपना बहुमूल्य वोट देने की अपील पूरे वैश्य समाज से किया।अध्यक्ष सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य झारखंड मनोज कुमार बरनवाल ने सभी मतदाताओं से अपील किए कि अपना मताधिकार देश हित राज्य हित और सनातन की रक्षा हेतु 20 नवंबर को अवश्य करे। 


Post a Comment

0 Comments