Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आर्म्स एक्सेंप्शन को लेकर स्क्रीनिंग समिति की बैठक संपन्न


धनबाद। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त  माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में आर्म्स एक्सेंप्शन को लेकर जिला स्क्रीनिंग समिति की बैठक संपन्न हुई।बैठक में विधानसभा चुनाव के दौरान आर्म्स जमा करने से मुक्त करने हेतु प्राप्त विभिन्न प्रस्ताव की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही सभी बैंक को कार्य अवधि के बाद गार्ड के हथियार बैंक में जमा करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में उपायुक्त  माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक  हृदीप पी जनार्दनन, सिटी एसपी  अजीत कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर  पीयूष सिन्हा, पुलिस उपाधीक्षक (विशेष शाखा), प्रधान सहायक सामान्य शाखा श्री असलम परवेज, श्री अश्विन कुमार दास सहित अन्य लोग मौजूद थे।


#Team PRD Dhanbad 


----------------

विधानसभा चुनाव 2024 

*कन्ट्रोल रूम नं.- 9065729326*

*टॉल फ्री नंबर- 1950 या 0326 -1950*

-------------------

Post a Comment

0 Comments