Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बिजली विभाग के अनाप-शनाप बिजली बिल पर उपभोक्ताओं ने जताई नाराजगी




धनबाद। अनाप  शनाप बिजली बिल आने से धनबाद जिले के उपभोक्ता खासे परेशान है। आज अपनी नाराजगी व्यक्त करने बिजली विभाग के हीरापुर दफ्तर पहुंच गए. उपभोक्ताओं में इस बात को लेकर नाराजगी थी कि मीटर रीडिंग लेने कोई कर्मचारी उनके घर नहीं आ रहे हैं और अब JBVNL एवरेज बिल के नाम पर अनाप - शनाप बिल भेज दे रही है.उपभोक्ताओं का कहना है कि उन्हें बिजली बिल में सुधार को लेकर खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। हीरापुर क्षेत्र के ऐसे कई उपभोक्ताओं के साथ यही परेशानी बनी हुई है.उम्मीद से ज्यादा बिजली बिल आने को लेकर इनमे नाराजगी बनी हुई है। उपभोक्ताओं का कहना है कि JBVNL ने उपभोक्ताओं के द्वारा किए जा रहे बिजली के उपयोग की निगरानी के लिए नए मीटर तो लगा दिए है। लेकिन विभाग नियमित रूप से मीटर की रीडिंग नही करा पा रहा है। आऊटसोर्सिंग एजेंसी  के तहत नियुक्त कर्मचारी कई-कई महीने से मीटर की रीडिंग ही नही कर रहे है। कोई उपभोक्ता अगर महीने या पखवाड़े भर घर से बाहर रहते है तो भी एवरेज बिल के नाम पर उम्मीद से ज्यादा बिजली बिल भेजा जा रहा है। उपभोक्ताओं के हंगामे के बाद विभाग द्वारा उनसे शिकायते लिखित रूप में मांगी गई. बताया गया कि आवेदन के बाद कार्यवाही करते हुए त्रुटि को दूर किया जायेगा।



Post a Comment

0 Comments