Hot Posts

6/recent/ticker-posts

किसका मन मोह नहीं लेगा इस बच्चे का ऐसा संस्कार,गडकरी के पोते निनाद ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को साष्टांग प्रणाम किया

 


धनबाद। संस्कारों की उत्कृष्टता भारतीय समाज और परंपरा की अनूठी उपलब्धि मानी जाती है। इसका जीता-जागता उदाहरण केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के पोते निनाद के संस्कार में देखी जा सकती है। ऐसा कोई नहीं हो सकता, जिसका मन इस बच्चे का संस्कार न मोह ले। हम जानते हैं कि पूरे देश में अक्सर अपनी सक्रियता और हाईवेज के निर्माण के लिए चर्चा में गडकरी खूब चर्चा में रहते रहते हैं। फिलहाल उनसे ज्यादा चर्चा उनके पोते निनाद की हो रही है और उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

सिर पर चोटी और पारंपरिक परिधान के साथ राजनाथ सिंह को साष्टांग दंडवत

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 22 मई को नितिन गडकरी के पोते निनाद का उपनयन संस्कार हुआ था और इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंचे थे। उपनयन संस्कार के बाद निनाद ने राजनाथ सिंह को साष्टांग प्रणाम कर उनका आशीर्वाद लिया। सिर पर चोटी, पारंपरिक परिधान और साष्टांग दंडवत करते हुए निनाद की सोशल मीडिया में जमकर प्रशंसा की हो रही है। सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में ऐसे यूजर्स थे, जिन्होंने निनाद के संस्कारों की तारीफ की।

अन्य नेताओं के बच्चों को भी निनाद से लेनी चाहिए सीख

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने टिप्पणी की कि अन्य नेताओं के बच्चों को भी नितिन गडकरी के पोते से सीख लेनी चाहिए। कुछ यूजर्स ने कॉमेंट किया, इसे कहते हैं असली संस्कार। कुछ लोगों ने तो यहां तक लिखा कि धन और वैभव के नशे में चूर होकर नेताओं के बिगड़ैल बच्चों को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पौत्र निनाद से संस्कार की सीख लेनी चाहिए। दरअसल इन तस्वीरों को नितिन गडकरी के ऑफिस अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया था, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं। रविवार को नितिन गडकरी की पत्नी का जन्मदिन भी था और इसी मौके पर उन्होंने पोते के जनेऊ का भी आयोजन किया था।

Post a Comment

0 Comments