धनबाद। झारखंड सरकार के स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने उर्मिला टावर, बैंक मोड़, धनबाद में मारवाड़ी युवा मंच, धनबाद कोयलांचल शाखा के कार्यक्रम में शामिल हो समाज से संवाद किया । मंत्री बन्ना गुप्ता ने मारवाड़ी और व्यापारी समाज को अपनी राजनीतिक ताकत को पहचानने और उसका सही उपयोग करने की बात रखी । उन्होंने कहा, "आपका भाई बन्ना आपके लिए हमेशा खड़ा रहता है। हमें मजबूती प्रदान कीजिये ।"
इस अवसर पर धनबाद के प्रभात सुरोलिया ने कहा कि धनबाद विकास के मामले में पीछे छूट चुका है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे बदलाव कर एक मौका हमें दें। कार्यक्रम के दौरान बैंक मोड़ चेम्बर के अध्यक्ष प्रमोद गोयल ने बन्ना गुप्ता ज की तारीफ की कि कभी भी हमलोग इनके पास धनबाद के किसी भी मामले को ले कर गये तो ये हमलोगों का हमेशा काम किये हमें कभी निराश नहीं होना पड़ा। इसके अलावा मारवाड़ी युवा मंच के कई सदस्यों ने अपने विचार साझा किए। मंच का संचालन धनबाद कोयलांचल शाखा उपाध्यक्ष अधिवक्ता शिवशंकर चौधरी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन मायुम झारखण्ड प्रांतीय सहायक मंत्री विकास पटवारी ने दिया। कार्यक्रम में उपस्थित समाज के प्रतिनिधियों ने सोच समझ कर अपना वोट करने की बात कही |
इस सभा में मंत्री बन्ना गुप्ता, प्रभात सुरोलिया, बैंक मोड़ चैम्बर अध्यक्ष प्रमोद गोयल, महासचिव श्री लोकेश अग्रवाल, मायुम झारखण्ड प्रांतीय सहायक मंत्री श्री विकाश पटवारी, उर्मिला टावर कमर्शियल ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष व् धनबाद कोयलांचल शाखा उपाध्यक्ष श्री शिवशंकर चौधरी अधिवक्ता, उपाध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल, सचिव सुनीता अग्रवाल व् सभी सदस्यगण साथ ही उर्मिला टावर के व्यापारीगण व् सभी समाजबंधु उपस्थित रहें |



.jpeg)
.jpeg)
0 Comments