धनबाद। हैप्पी चाइल्ड नर्सरी में “ट्रांसपोर्ट डे” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों को तीनों प्रकार के यातायात क्रमशः जल, थल एवं नभ के बारे में विस्तार से बताया गया साथ ही यातायात के हमारे जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव एवं महत्व को समझाया गया । उक्त कार्यक्रम के अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या गीता सिंह जी ने बच्चों को यातायात सुरक्षा (रोड सेफ्टी ) एवं यातायात नियम (ट्रैफिक रूल ) के बारे विस्तार से समझाया। सभी बच्चे स्कूल बस में बैठकर धनबाद शहर का भ्रमण किये। सभी बच्चे भ्रमण करते हुये विभिन्न प्रकार के वाहनों को एवं उनके अलग अलग रंगों के साथ ही वाहनों के नाम बारे में जानकारी हासिल किये ।बच्चों ने “मोटर चलाओ “ एवं “द व्हील्स ऑन द बस“ आदि कविता गाते हुये शहर के मॉल, प्रसिद्ध एस जे ए एस हॉस्पिटल, पेट्रोल पंप, तालाब, सब्ज़ी एवं फल बाज़ार, आई एस एम , बिरसा मुण्डा पार्क का भ्रमण करते हुये वापस अपने विद्यालय ‘हैप्पी चाइल्ड नर्सरी आये। इस अवसर पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्या सहित सभी शिक्षक एवं स्टाफ उपस्थित थे।


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments