Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ईवीएम कमीशनिंग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण


धनबाद। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त  माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार आगामी विधान सभा (आम) निर्वाचन 2024 के आलोक में शुक्रवार को न्यू टाउन हॉल में सभी 6 विधान सभा अंतर्गत ईवीएम कमीशनिंग कार्य में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर मुख्य प्रशिक्षक  दिलीप कुमार कर्ण ने स्लाइड्स के माध्यम से ईवीएम के सभी तीनों कंपोनेंट्स, कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट तथा वीवीपैट को वोटिंग के लिए तैयार करने के लिए (कमीशनिंग) का विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया।उन्होंने बैलेट पेपर के अलाइनमेंट, एड्रेस टैग, कैंडिडेट सेट करने आदि की प्रकिया को मशीन के माध्यम से कर के दिखाया।वहीं अन्य प्रशिक्षक  कुमार वंदन ने मशीन के कमीशनिंग कार्य में प्रयुक्त होने वाले भाग के बारे में बारीकी से समझाया।नोडल पदाधिकारी सह सहायक नगर आयुक्त  कमलेश्वर नारायण ने विभिन्न प्रश्नों को पूछते हुए प्रशिक्षण में हुई तथ्यों को विस्तारपूर्वक बताया। जबकि ई.सी.आई.एल. के इंजीनियर ने भी कमीशनिंग के लिए आवश्यक सभी तथ्यों की जानकारी दी।प्रशिक्षण के समापन से पूर्व मास्टर ट्रेनरों ने सभी को ईवीएम की हैंड्स ऑन ट्रेनिंग कराई।प्रशिक्षण में 40 धनबाद विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ श्री राजेश कुमार, 42 टुंडी विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह एलआरडीसी श्री दिलीप कुमार महतो, 43 बाघमारा विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह निदेशक डीआरडीए श्री राजीव रंजन, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, मास्टर ट्रेनर श्री संजय कुमार, श्री कुलदीप, श्री पुष्कर झा, श्री अरविंद सिन्हा, श्री सुभाष, श्री संतोष झा, श्री महफूज आलम सहित बड़ी संख्या में कर्मी उपस्थित थे।


#Team PRD Dhanbad




Post a Comment

0 Comments