Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जनता बालू के लिए तरस रही है और इनके नेता बालू तस्करी कर करोड़ों रुपये कमा रहे है: प्रधानमंत्री

 



BOKARO : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनावी जनसभा को संबोधित करने बोकारो के चंदनकियारी पहुंचे थे जहां झारखंड के कई बड़े नेता के साथ बोकारो और धनबाद के एनडीए के प्रत्याशी थे। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के कहा इस बार झारखंड में भाजपा की प्रचंड आंधी चल रही है। इस बार का नारा है रोटी, बेटी, माटी की पुकार झारखंड में भाजपा और एनडीए की सरकार। एनडीए का एक ही मंत्र है हमने झारखण्ड बनाया है हम ही संवारेंगे। ऐसे लोग कभी विकास नही करेंगे तो झारखंड निर्माण के विरोधी रहे है।

पीएम ने आंकड़ा देते हुए कहा कि आज से 10 वर्ष पहले 2004 से 2014 तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी। मैडम सोनिया सरकार चलती थी और मनमोहन सिंह पीएम थे। केंद्र सरकार ने उस वक़्त 10 वर्ष में मात्र 80 हजार करोड़ रुपये दिए थे। 2014 के बाद जब हमारी सरकार आयी तो बीते 10 वर्ष में झारखंड को 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक दिया। यह पैसा इसलिए दिया था क्यों कि झारखंड हमने बनाया है तो हम ही संवारेंगे। भाजपा चाहती है की सब को पक्का मकान मील, बिलजी पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा आदि मिले। पिछले पांच वर्ष में झारखंड की सरकार ने आपके हक के अधिकार को लूट लिया। यहां की जनता बालू के लिए तरस रहे है और इनके नेता बालू तस्करी कर करोड़ों रुपये कमा रहे है। इनके नेताओं के घर से इतने नोट निकल रहे है कि मशीने खराब हो जा रही है। यह सारा लूट का पैसा झारखंड की जनता का  पैसा है। 

उन्होंने कहा कि आपका जनसैलाब देख कर लग रहा है कि झारखंड में भाजपा की लहर है। झारखंड में भाजपा की सरकार बनाने के बाद सभी भ्रष्टाचारी को जेल में भेजेंगे और आपके हक का पैसा आप पर ही खर्च होगा। 

Post a Comment

0 Comments