Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आगामी ट्रेड यूनियन चुनाव में रेलवे इंजीनियर BRMS को समर्थन देंगे

 


धनबाद। एआईआरइएफ ने रेलवे इंजीनीयरों को एक खुला पत्र लिखते हुए बताया है कि हाल ही में भारतीय रेलवे मजदूर संघ (BRMS) ने हमारे उद्देश्यों के प्रति जो सराहनीय समर्पण और प्रतिबद्धता दिखाई है, वह हमारे लक्ष्यों को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है। बीते 30 अक्टूबर को BRMS के समर्थन और सहयोग से AIREF के शीर्ष प्रतिनिधि मंडल को माननीय रेल मंत्री  अश्विनी वैष्णव के साथ अत्यंत ही महत्वपूर्ण बैठक का अवसर मिला, जिसमें रेलवे में कार्यरत सीनियर सेक्शन इंजीनियर / जूनियर इंजीनियर को ग्रुप 'बी' (Group 'B') का दर्जा देने की हमारी मांग को विस्तारपूर्वक रखा गया। माननीय रेल मंत्री जी ने इंजीनियर्स की मांग के संदर्भ में सैद्धांतिक रूप से सहमति जताते हुए शीघ्र ही इसका निराकरण हेतु आश्वासन भी दिया है।

BRMS के इस मूल्यवान समर्थन और पहल पर, AIREF की केंद्रीय कार्यकारिणी समिति (CEC) ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है कि BRMS से सम्बद्ध सभी यूनियनों को रेल अभियंताओं  की ओर से पूर्ण और सक्रिय समर्थन दिया जाएगा। AIREF की स्वतंत्र पहचान को बरकरार रखते हुए, हम सभी ज़ोनल रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशनों से अपील करते हैं कि वे आगामी रेलवे ट्रेड यूनियन के सीक्रेट बैलट चुनाव-III (2024) में, फेडरेशन के इस सामूहिक निर्णय का पालन करें और BRMS के पक्ष में अपना मत व समर्थन दें।

यह जानकारी ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशन (ECREA) के अध्यक्ष इं. एस. के. दुबे ने देते हुए ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे के सभी इंजीनियर्स और समर्थकों से विनम्र अपील किया है कि वे इस महत्वपूर्ण चुनाव में रेलवे इंजीनियरों के अधिकारों एवं हितों की रक्षा के साथ ही ग्रुप बी के लिए किए जा रहे प्रयास एवं संघर्ष को अपने अंजाम तक पहुंचाने के लिए BRMS से सम्बद्ध पूर्व मध्य रेलवे कर्मचारी संघ को एकजुट हो अपना समर्थन प्रदान करें और इस संगठन को मजबूती से स्थापित करें।

Post a Comment

0 Comments