Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस के महामंत्री प्रेम शंकर चतुर्वेदी ने आज पाथरडीह दौरा कर ECRMC को आम छाप पर मोहर लगा कर विजय बनाने की अपील किया


धनबाद। ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस के महामंत्री प्रेम शंकर चतुर्वेदी ने आज पाथरडीह में ट्रेक मेंटेनर PWI, कैरेज एंड वैगन, एलेक्ट्रिक जेनेरल, हॉस्पिटल, SS ऑफिस, एवम धनबाद के कैरेज एंड वैगन ,TLI, स्टोर का दौरा किया।  ट्रेक मेंटेनर को 4200 ग्रेड पे लागू करने, एवम 10% दूसरे विभाग में जाने के लिये ट्रेक मेन कि उम्र सीमा कि समाप्ति करने का वादा किया और साथ ही साथ NPS और यूपीएस को हटा कर पुरानी पेंशन लागू करने का भी विश्वास दिलाया। श्री चुतर्वेदी  ने कहा कि आप सभी ECRMC को आम छाप पर मोहर लगा कर विजय बनाये, सभी कर्मचारियों ने बिस्वास दिलाया कि इस बार आप के साथ हूँ। प्रचार प्रसार में बी के महाजन, बी के सिंह, संतोष कुमार, राजबहादुर सिंह, आलोक नाथ गुप्ता, संतोष राम, अमन्जेस राव, राधेश्याम, दुर्गेश, सकिरा अंसारी, लोचन मंडल, बिस्वनाथ, रंजीत राउत, आर के यादव, ज्ञान चंद, बासुकीनाथ पाण्डे, अजय कुमार, एम र गोप,कार्तिक राज, मनीष कुमार इत्यादि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments