Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस के महामंत्री प्रेम शंकर चतुर्वेदी ने आज गोमो का दौरा कर ECRMC को आम छाप पर मोहर लगा कर विजयी बनाने का आग्रह किया


Dhanbad। ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस के महामंत्री प्रेम शंकर चतुर्वेदी ने आज गोमो में ट्रेक मेंटेनर PWI, कैरेज एंड वैगन, एलेक्ट्रिक जेनरल, CYM ऑफिस, सीटीआई ऑफिस, कैरेज एंड वैगन ,आईओडब्ल्यू, टीआरएस शेड का दौरा किया। पुरानी पेंशन को फिर से लागू करवाने का विश्वास दिलाया। ट्रेक मेंटेनर का जो पेट्रोलिंग सीमा 12 किलोमीटर है  इसको  भोगोलिक आधार पर कर्मचारियों की सुरक्षा दृष्टि को देखते हुए तय दूरी को रेलवे बोर्ड का आदेशानुसार सभी जोन को भेज दिया गया है चुतर्वेदी जी और संतोष तिवारी ने कहा कि आप सभी ECRMC को आम छाप पर मोहर लगा कर विजयी बनाये। सभी कर्मचारियों ने विश्वास दिलाया।  इस बार आप के साथ हूँ, प्रचार प्रसार में काफी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे। साथ मे संतोष तिवारी, एस एस मंजेश्वर राव, पी. पंडित, एस सी पांडे, बी एम पांडे, पी कर्ण, पात्राश सोई, रुस्तम खान मोहम्मद मेहदी हसन, महेंद्र, सोहराब अली, अनिल चौधरी, पंकज कुमार रोहित, आकाश, रत्नेश, एस के मिश्रा  , एस के यादव, उज्जवल नाग और सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments