Anchor - चुनाव ड्यूटी में अपने बटालियन के साथ धनबाद आये ITBP के जवान ने खुद को गोली मार ली. जवान की मौत हो चुकी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए SNMMCH लाया गया है. इस घटना की सुचना पर सिटी एसपी अजीत कुमार, cisf कमांडेंट समेत सरायढेला थाना प्रभारी एवं ITBP के जवान SNMMCH पहुंचे. सिटी एसपी ने इस बारे में बताया कि ITBP कंपनी कि तरफ से यह बताया गया है कि जवान संदीप कुमार ने खुद को गोली मार ली जिससे उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया मृतक उत्तराखण्ड का रहनेवाला था और चुनाव ड्यूटी में अपने बटालियन के साथ आया था. बलियापुर में कंपनी को ठहराया गया था. फिलवक्त शव के पोस्टमार्टम की कार्यवाही चल रही है.
.jpg)

.jpeg)
.jpeg)
0 Comments