Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सीनियर विमेंस T-20 चैलेंजर ट्रॉफी में टीम B ने 33 रनो के अन्तर से जीत अर्जित किया


धनबाद।  सीनियर विमेंस T-20 चैलेंजर ट्रॉफी में आज का मैच  टीम B और टीम C के बीच जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जिसमें टीम B ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।  पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम B ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए। टीम B की बल्लेबाज प्रतिका रावल ने 53 गेंदो में  छह: चौको और चार छक्के की मदद से 70 रन बनाये  एवं तेजल ने 15 गेंद में 24 रनो का योगदान किया। टीम C की गेंदबाज आरती केदार ने चार ओवरो में 41 रन देकर चार विकेट अर्जित किये।

जवाबी पारी में टीम C ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर मात्र 135 रन ही बना पाई । टीम C की बल्लेबाज शरण्या गढ़वाल ने 22 गेंद में नॉट आउट 28 रन बनाये। टीम B की तरफ से गेंदबाजी करते हुए तनुश्री सरकार  ने 4 ओवरो मे 24 रन देखकर 3 विकेट अर्जित किए। इस प्रकार टीम B ने 33 रनो के अन्तर से जीत अर्जित की। टीम B की प्रतीका रावल को मैन आफ द मैच का अवार्ड जेएससीए के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार के द्वारा दिया गया।

Post a Comment

0 Comments