Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रणधीर वर्मा चौक पर झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति ने बांग्लादेश के मो0 यूनुस का पुतला दहन किया

 





धनबाद। रणधीर वर्मा चौक पर झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति की ओर से बांग्लादेश के मो0 यूनुस का पुतला दहन किया गया।इस कार्यक्रम में संस्थापक बेगूं ठाकुर ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की चुन चुन कर हत्या, वहां पर  मां बहनों की इज्जत पर खिलवाड़ हुआ है आज वहां पर अल्पसंख्यक हिंदू परिवार भयभीत है बहुत सारे परिवार बांग्लादेश छोड़कर पलायन कर रहे हैं। बांग्लादेश के कट्टर पंथी को याद रखना चाहिए भारत में 16 दिसंबर 1971 को पश्चिम पाकिस्तान के कट्टर पंथी पूर्वी पाकिस्तान को बलपूर्वक उर्दूभाषा थोप रहा था। जब विरोध हुआ पश्चिम पाकिस्तान ने अंधाधुंध गोली वरसाई ना जाने कितने युवा वर्गों ने अपनी बलिदान देकर अपनी मातृभाषा की रक्षा की। उस समय भारत अगर साथ नहीं देता तो आज बांग्लादेश नहीं रहता। उसी बांग्लादेश को समाप्त करने के कटरपंथी का षड्यंत्र है। आज भारत में डेढ़ सौ करोड़ हिंदू मुसलमान, सिख ईसाई है।ये पूरे विश्व में हमारे देश की मिसाल है।  शेख हसीना के रहते हुए बांग्लादेश में एकता की मिसाल दिखती थी। कट्टर पंथियों  के कारण बांग्लादेश में जो विकास हो रहा था अब बांग्लादेश बहुत पीछे चला गया। 

इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष भवानी बनर्जी, गोविंद ठाकुर, रघुनाथ राय शिबू चक्रवर्ती, गुड्डू दास विद्युत चक्रवर्ती रणजीत चक्रवर्ती अनूप चक्रवर्ती आदि लोग शामिल थे।





Post a Comment

0 Comments