Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एनएच02 गोविंदपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में दिन रात लग रही गाड़ियों की लंबी लाइन,समाधान के लिये सांसद ने सदन में उठाया मामला,डीसी पुलिस ट्रैफिक विभाग ने किया मैराथन बैठक

  





Dhanbad -- धनबाद शहर से लेकर एनएच 02 गोविंदपुर राष्टीय नेशनल राजमार्ग में दिन रात गाड़ियों की जाम लग रही है।एनएच में दौड़ने वाली गाड़िया रेंग रही है।साथ ही धनबाद से गोविंदपुर जोड़ने वाली,गोविंदपुर से साहिबगंज जाने वाला मार्ग में भी जाम लग रही है।गोविंदपुर एनएच में लगने वाली जाम की समस्या के समाधान के लिये धनबाद भाजपा सांसद ने लोकसभा सदन में बात को रखने का काम किया था।समाहरणालय सभागार में डीसी माधवी मिश्रा पुलिस,ट्रैफिक विभाग, एनएच अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की थी,स्थल निरीक्षण किया गया।डीसी जाम की स्थिति नही बने इसके लिय निर्देश भी दी थी।अतिक्रमण हटाने के लिये भी कहा था।लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।एनएच में गाड़ियों की लंबी लाइन लगने का सिलसिला पिछले दो सप्ताह से रुक नही रहा है।दोनों लेन में 4 से 5 किलोमीटर तक गाड़ियों की लाइन लगने के कारण जाम लग रही है।पिछले दिनों कई सड़क दुर्घनाएं भी हो चुकी है।हालांकि जाम से निपटने को लेकर गोविंदपुर एनएच में ट्रैफिक जवानों को लगाया गया है।वही स्थानीय युवक व्यवस्था को संभाल रहे है।गाड़ियों को पास करवाने का काम कर रहे है।लेकिन गाड़ियों का जाम लग ही जा रही है।जाम में फंसने वाले वाहन ड्राइवर जाम से निकलने को लेकर जैसे तैसे पास कर अपनी जान को जोखिम में डालने का काम भी कर रहे है।





Post a Comment

0 Comments