Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जीवन ज्योति में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर 12 मानसिक मंद बच्चों को शैक्षणिक सामग्री का कीट प्रदान किया गया


धनबाद। रोटरी क्लब ऑफ धनबाद द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों के विशेष विद्यालय जीवन ज्योति में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर  वॉक टू फ्रीडम  अवेयरनेस रैली एवं सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन  विद्यालय प्राँगण में किया गया। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  संजय तिवारी (सी जी एम, सेल चासनाला) एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत आगंतुकों को दिव्यांग सशक्तिकरण के प्रतीक स्वरूप नीले एवं पिले रिबन लगा कर किया गया। मुख्य अतिथि एवं अन्य सम्मानित अतिथियों  के द्वारा दीपप्रज्वलन के उपरांत कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत किया गया। अतिथियों को जीवन ज्योति विद्यालय परिवार की प्राचार्या अपर्णा दास  ने पौधा और जीवन ज्योति के दिव्यांग बच्चों के द्वारा निर्मित पुष्पगुच्छ तथा मोमेंटो प्रदान कर उनका अभिनंदन किया गया। आज  के कार्यक्रम में  राहुल व्यास (अध्यक्ष, रोटरी क्लब ऑफ धनबाद) ने सभी को बताया कि विगत 34 वर्षो से जीवन ज्योति धनबाद में दिव्यांग बच्चों को शिक्षण - प्रशिक्षण प्रदान कर उनको सशक्त बनाते हुए उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य करती आ रही है। ये रोटरी क्लब के ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसके द्वारा हम समाज मे इन विशेष बच्चों को विशेष स्थान दिलवाने के लिए प्रयासरत है। श्री संजय तिवारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि जीवन ज्योति के द्वारा किए जा रहे कार्य सच मे बहुत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि समाज के हर व्यक्ति का ये दायित्व है कि हमारे बीच मे रह रहे दिव्यांग लोगों को सहानुभूति के साथ साथ उचित अवसर प्रदान कर उन्हें भी आगे बढ़ाएं और उनको उचित सम्मान दें। हमे वर्ष के सभी दिन इन दिव्यांगजनो को आगे बढ़ने और सशक्त बनाने के काम पर जोर देना चाहिए। उन्होंने सभी अभिभावकों एवं आगन्तुकों को बताया कि सचमुच में ये विशेष क्षमता वाले होते हैं जिनमे कुछ विशिष्ट गुण विद्यमान होते है जो कि शायद हम सभी जो सामान्यजन हैं उनमें भी नही हो पाता इन्हें बस हमारे साथ और प्रोत्साहन की आवश्यकता होती है उन्होंने जीवन ज्योति एवं रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सेल  एवं जीवन ज्योति का जुड़ाव काफी पुराना है और भविष्य में भी हमारा साथ यूं ही बना रहेगा।श्री राजेश परकेरिया  जी ने कहा की जीवन ज्योति दिव्यांगजनो के लिए जो कुछ भी कर पा रही है वो समाज के लोगों के सहयोग के बिना सम्भव नहीं हो सकता है। आज जीवन ज्योति को सहयोग प्रदान करने के लिए सभी सम्मानित दाना दाताओं को सम्मानित किया गया। आज के इस रैली में जीवन ज्योति, ब्लाइंड स्कूल,  डिनोबिली स्कूल, कारमेल स्कूल,रोट्रेक्ट बी आई टी सिंदरी के बच्चों एवं अभिभावकों ने हिस्सा लिया।आज सेल कोलियरी डिवीजन की ओर से  दिव्यांगजन को सहायक उपकरण वितरण शिविर हेतु असेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। साथ ही एक बच्चे को स्मार्ट फोन एवं 12  मानसिक मंद बच्चों को शैक्षणिक सामग्री का कीट प्रदान किया गया शेष दिव्यागजनों का असेसमेंट के उपरांत 10 दिसंबर को सहायक उपकरण बांटा जाएगा। ये सहायक उपकरण सेल के सी एस आर कार्यक्रम के तहत अल्लिमको के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है।रैली के उपरांत बच्चों के लिए स्कूल में पिंकनिक का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया। आज के कार्यक्रम में  सम्मानीय अतिथि श्री संजय तिवारी, श्री राहुल व्यास (अध्यक्ष, रोटरी क्लब ऑफ धनबाद ) , श्री रोहित पोद्दार, श्री विकास शर्मा, श्री राजेश परकेरिया, सुश्री अपर्णा दास, श्री राजीव गोयल, श्रीमती ज्योति व्यास, अल्लिमको के श्री नीतीश कुमार , श्री दीपक मंडल तथा रोटरी क्लब एवं जीवन ज्योति विद्यालय परिवार के अन्य सभी सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments