Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नवंबर माह में धनबाद रेल मंडल ने 2087 करोड़ का आय किया, बिलासपुर से 3.09 प्रतिशत आगे



धनबाद : डीआरएम धनबाद कमल किशोर सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर गिनाई पिछले तीन चार माह की उप्लब्धियां। टिकट चेकिंग को लेकर यात्रियों में आयी है जागरूकता, टिकट खरीदारी में बढ़ा है 10 प्रतिशत का ग्रोथ। माल ढूलाई में धनबाद रेल मंडल आगे। अप्रैल से नवंबर तक माल ढूलाई 125.95 मिलियन टन रहा, जबकि बिलासपुर का 122.06 मिलियन टन रहा,बिलासपुर से करीब 4 मिलियन टन माल ढूलाई में आगे। 

धनबाद रेल मंडल आय के मामले में भी आगे, नवंबर माह तक धनबाद रेल मंडल ने 2087 करोड़ का आय किया, बिलासपुर से करीब 3.09 प्रतिशत आगे। यात्री सुविधा को देखते हुए किए जा रहे नई ट्रेन देने समेत नई स्टोपेज, रेल कोच रेस्टोरेंट की सौगात समेत आरयूबी आरओबी जैसे कई कार्य है जारी है।




Post a Comment

0 Comments