Dhanbad। आज सुबह 9 बजे ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस यूनियन का मोटरसाइकिल रैली बी के महाजन, मुनेश्वर सिंह और धुरन्धर यादव के नेतृत्व में निकाला गया, जिसमें काफी में कर्मचारियों ने हिस्सा लिया गया, रैली डी आर एम ऑफिस से शुरू हो कर, हिल कॉलोनी, हॉस्पिटल कॉलोनी , रेलवे रनिंग रूम, रेलवे अस्पताल, डी यस कॉलोनी, वाचं वार्ड,कोचिंग कॉम्प्लेक्स ,न्यू स्टेशन कॉलोनी,रांगाटांड होते हुए धनबाद स्टेशन पर सप्ताह हुआ, जिसमे आम छाप को जिताने का नारा बुलंद किया गया। सभी कर्मचारी इस बार परिबर्तन करने का पूरा मन बना लिये हैं और पूर्ण रूप से इसी आर एम सी को अपना बहुमूल्य वोट डालने का आश्वासन मिला। इस रैली में विशेष तौर पर सम्मलित थे। आलोक नाथ गुप्ता, संतोष कुमार, एस मँजेश्वर राव,हैदर अली, राजबहादुर सिंह,अंकित पांडे, सोनी कुमार, मुकेश कुमार, आर एन चौबे, नीतीश यादव,चांद हासमी, काशीब कमर, लियाकत अली, दिनेश सिंह, कपिल कुमार, आलमगिर असरफ,संतोष राम, दीपक, सुभाष महतो, तारिक अजीज, दुबे जी,शिवा दास,चंदन कुमार,इत्यादि सम्मिलित थे।


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments