धनबाद। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद एवं सैन्य मातृ शक्ति समूह धनबाद द्वारा संयुक्त रूप से विजय दिवस की की पूर्व संध्या पर रणधीर वर्मा चौक पर एक शौर्यांजलि सभा का आयोजन किया गया । सर्व प्रथम 1971 के युद्ध में देश की रक्षा करते हुए तथा बांग्लादेश को पाकिस्तान से मुक्ति दिलाने में देश के वीर शहीदों को याद करते हुए भारत माता की चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई तथा उन्हें याद किया गया। साथ ही साथ बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में नारे लगाए गए तथा भारत सरकार से कड़ा रुख अपनाने की अपील की गई। समारोह में 50 से अधिक संख्या में पूर्व सैनिक तथा सैन्य मातृ शक्ति के साथ साथ कई समाजसेवी संस्था के बुद्धिजीवी गण भी शामिल हुए तथा अपनी बात रखी। विशेष रूप से राम नाथ मिश्रा, आलोक कुमार, डिंपज कुमार, चंद्रशेखर सिंह, बीके मुखर्जी, अविनाश राम, महिंद्र नारायण , श्री प्रमोद कुमार झा, गौतम चौरसिया श्रीमती पूजा रत्नाकर , पूनम सिंह, निर्मला सिंह तथा किरण शर्मा शामिल हुईं ।


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments