Hot Posts

6/recent/ticker-posts

धनबाद डिवीजन ही नहीं ईसीआर के पांचो डिवीजन में रेलवे कर्मचारियों का झुकाव आम छाप की ओर है: प्रेम शंकर चतुर्वेदी




धनबाद। पूर्व मध्य रेलवे मान्यता  के लिए 4 को दिसंबर होने वाले मतदान के लिए ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। यूनियन के महामंत्री प्रेम शंकर चतुर्वेदी ने कहा कि इस बार कर्मचारियों ने मन बना लिया है और उन्हें यह पूरा विश्वास है कि परिणाम ECRMC के पक्ष में आएगा। उन्होंने बताया कि धनबाद डिवीजन ही नहीं ईसीआर के पांचो डिवीजन में रेलवे कर्मचारियों का झुकाव आम छाप की ओर है।

 मान्यता प्राप्त यूनियन को छोड़कर ECRMC का दामन थामने वाले धुरंधर यादव ने बताया कि यूनियन की कर्मचारियों के हित में नीतियों को देखते हुए उन्होंने ECRMC सदस्यता ग्रहण किया है।

Post a Comment

0 Comments