Dhanbad। हैप्पी चाइल्ड नर्सरी में “क्रिसमस डे” का आयोजन बहुत ही धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत मे बच्चों को प्रभु ईशा मसीह की जन्म की कहानी सुनाई गयी । सभी बच्चे लाल रंग के वस्त्र धारण किये सानता बनकर आये थे। सभी बच्चे क्रिसमस ट्री को स्टार, बॉल, गिफ्ट से सजाये एवं जिंगल बेल जिंगल बेल गीत पर नृत्य किए और एक दूसरे साथी को मैरी क्रिसमस बोलकर विश भी किए । इसके साथ ही बच्चे सानता से मिले उनके साथ डांस कियाएवं सानता ने बच्चों को चॉकलेट भी बाटे । स्कूल की प्रधानाचार्या गीता सिंह ने बच्चों को क्रिसमस की बधाई दी एवं बच्चों के संग केक काटकर उनका मुँह मीठा की।स्कूल की उपप्रधानाचार्य जी ने सभी बच्चों को क्रिसमस की ढेर सारी शुभकामनाएँ दी। प्रधानाचार्य जी के हाथों सभी बच्चों को पेपर से बना हुआ सानता गिफ़्ट मे दिया गया। इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षक एवं स्टाफ उपस्थित थे।
0 Comments