धनबाद। शास्त्री नगर धोवाटांड़ क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से सियार की उपस्थिति से लोग भयभीत थे। कल वन विभाग की टीम ने इसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन सियार भागने में सफल रहा। आज सुबह स्थानीय दुकानदार रौनक सुरोलिया ने गली में सियार को फिर से देखा।संभावना जताई जा रही है कि सियार ने इलाके में अपना ठिकाना बना लिया था। घटना की सूचना मिलते ही प्रभात सुरोलिया ने वन विभाग को सूचित किया। वन विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो टीमें मौके पर भेजीं।करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद सियार को पकड़ने में सफलता मिली। इस अभियान में रेंजर गणेश वर्मा और अजय गुप्ता ने अपनी बहादुरी और कुशलता का परिचय दिया। स्थानीय निवासी रौनक सुरोलिया और अनुभव अग्रवाल ने इस अभियान में भरपूर सहयोग किया।
सियार को पकड़ने के बाद वन विभाग की टीम उसे अपने साथ ले गई। इस सफल अभियान से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली और वन विभाग की तत्परता की सराहना की।


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments