Hot Posts

6/recent/ticker-posts

झारखंड एवं बिहार सब एरिया के जीओसी मेजर जनरल विकास भारद्वाज ने सोमवार को धनबाद ईसीएचएस पोलीक्लीनिक का निरिक्षण किया



Dhanbad। झारखंड एवं बिहार सब एरिया के जीओसी मेजर जनरल विकास भारद्वाज, विशिष्ठ सेना मेडल ने सोमवार को धनबाद ईसीएचएस पोलीक्लीनिक का निरिक्षण किया। मेजर जनरल ने पूर्व सैनिकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेते हुए उन्हें और बेहतर करने के निर्देश दिया। इस दौरान अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों के धनबाद में सीएसडी कैंटीन की मांग को दोहराया।  जीओसी ने मांग को आवश्यक बताते हुए इसपर सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया। पूर्व सैनिको ने धनबाद में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय स्थापित करने की भी मांग की। मौके पर रामगढ़ के स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर एससी कंडपाल, कर्नल एस मुख़र्जी रीजनल डायरेक्टर ECHS , ग्रुप कैप्टन अनिल तिवारी, ऑफिसर इंचार्ज ECHS एवं एसबीपीएसएसपी के जिलाध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments