धनबाद। धनबाद के एक्साइज विभाग में अवर निरीक्षक के पद पर पदस्थापित जितेंद्र कुमार पर भूली ओपी क्षेत्र अंतर्गत बुधनी हटिया स्थित सरकारी शराब दुकान के सेल्स मैन ने मारपीट का आरोप लगाया है.सेल्स मैन ने मारपीट की वजह शराब में ओवर रेटिंग करने तथा नकली शराब बेचकर 30 हजार रु मंथली फिक्स करने का दबाव बनाना बताया।. ज़ब सेल्स मैन इसके लिए तैयार नहीं हुआ तो नौ दिस्मबर की शाम उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. घायल सेल्स मैन बिपिन सिंह जितेंद्र सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने भूली ओपी पहुंचा. सेल्स मैन के साथ कई और शराब दुकान के सेल्स मैन भी समर्थन में आगे आए. इधर अवर निरीक्षक जितेंद्र सिंह के साथ आबकारी विभाग के कई पदाधिकारी भी भूली ओपी पहुंचे हैं. जितेंद्र सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद ठहराया. उन्होंने कहा ओवर रेटिंग एवं नकली शराब की बिक्री किए जाने की सुचना पर जाँच करने उक्त काउंटर पर पहुंचे थे. फिलहाल दोनों ओर से लिखित शिकायत दर्ज करने की बात सामने आ रही है. शिकायत के आलोक में भूली पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।




.jpeg)
.jpeg)
0 Comments