Dhanbad। श्री श्याम ध्वजा पद यात्रा, हीरापुर धनबाद के तत्वावधान में द्वितीय श्री श्याम वार्षिक महोत्सव का भव्य आयोजन आगामी 23 दिसम्बर 2024 दिन सोमवार को संध्या 06 बजे से चिल्ड्रेन पार्क, हीरापुर, धनबाद में किया जा रहा है।महोत्सव का मुख्य आकर्षण श्याम बाबा का भव्य दरबार, फूलों का श्रृंगार, इत्र वर्षा, राधे की रसोई के साथ भारत वर्ष में विख्यात भजन प्रवाहक कोलकोता निवासी राज पारिख, समस्तीपुर बिहार निवासी रेशमी शर्मा एवं धनबाद के स्थानीय भजन गायक विवेक अग्रवाल भी रहेंगे। इनके साथ भारत वर्ष के चर्चित म्यूजिकल ग्रुप नरेश पुनिया कोलकोता भी
रहेंगे।कार्यक्रम के भव्य आयोजन की तैयारी की जा रही है जिसमे बाधा रहित डोम पंडाल जिसमे लगभग पाँच हज़ार श्याम भक्तों के बैठने की समुचित व्यवस्था रहेगी। बुजुर्ग भक्तो के लिए विशेष व्यवस्था के तहत सोफे एवं कुर्सियां की भी व्यवस्था बनाई जा रही है।भजन संध्या का लाइव 35mm टीवी चैनल पर किया जायेगा कार्यक्रम में आने वाले तमाम भक्तों के लिए पेयजल, अस्थायी शौचालय, जूता चप्पल स्टॉल, प्राथमिक उपचार केंद्र आदि की विशेष व्यवस्था की जा रही है।
श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा हीरापुर धनबाद के श्याम दीवानो ने बताया कि कार्यक्रम में पूरे धनबाद जिले के अलावे झारखंड, बिहार, बंगाल आदि जगहों के श्याम भक्त भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
कार्यक्रम के भव्य तैयारी में मुख्य रूप से सर्वश्री कृष्णा अग्रवाल, ऋषि पाल अग्रवाल जी, सुशील अग्रवाल, संजय गोयल, विक्की अग्रवाल, राजेश अग्रवाल रबिंद्र गोयल, पंकज भुवानिया, विनय अग्रवाल, दिनेश मोदी, अजय मित्तल, अजय तायल, ललित अग्रवाल, संकित मित्तल, संजीव जिंदल, अरुण केजरीवाल, सोनू गुप्ता, चिंटू अग्रवाल, शंभू अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, अंजनी अग्रवाल, संजय सरावगी, विवेक अग्रवाल, ललित मोदी, विकाश सिंह चौधरी, संजीव चौरसिया, विनोद अग्रवाल, बिल्लू, शोषिटी दा, अजय पाठक, राजेश साहू, मोहित अग्रवाल, राघव अग्रवाल, आदि प्रेस वार्ता में उपस्थित थे।
0 Comments