Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ब्रह्माकुमारीज ने शहीद शक्ति नाथ महतो मेले में नाट्य मंचन कर नशा मुक्ति को लेकर जागरूक किया



धनबाद। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय धनबाद द्वारा नशा मुक्ति अभियान पर शहीद शक्ति नाथ महतो मेला सिजुआ में  नाट्य प्रस्तुति दी गई। सिजुआ शहीद शक्ति नाथ महतो मेले में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा नाट्य मंचन कर नशा मुक्ति को लेकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में बीके माधव ने नशा से होने वाले नुकसान के बारे में बताया, कैसे नशा से स्वयं और पूरे परिवार की जिंदगी तबाह हो जाती है। अस्पतालो के चक्कर लगाते है असाध्य बिमारी कैंसर, किडनी फेलियर जैसी बिमारी से मेहनत कि कमाई पैसा और स्वास्थ्य दोनों बर्बाद हो जाता है। धनबाद और इसरी से आए बीके भाई बहनों ने यह नाट्य प्रस्तुति दी और नशा मुक्त सिजुआ और नशा मुक्त धनबाद का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मेला सचिव वंसत महतो, बीके रवि, बीके गीता, मनोरंजन, नीरज एवं अन्य भाई बहनों ने सराहनीय योगदान दिया। 

Post a Comment

0 Comments