धनबाद। तिब्बतियों ने हीरापुर चिल्ड्रन पार्क लहासा मार्केट में दलाई लामा को नोबेल शांति पुरस्कार मिलने के 35 वर्ष पूरे होने पर पूजा-अर्चना की। तिब्बती विधि विधान से दीप प्रज्वलित व मंत्र पढ़कर पूजा की गई। हीरापुर न्यू लहासा मार्केट के अध्यक्ष नमगयाल वांगचुक ने बताया कि सभी तिब्बती दलाई लामा के दीर्घायु के लिए मनोकामना और विश्व शांति के लिए पूजा-अर्चना कर रहे हैं। तिब्बतियों के निर्वासन के 65 साल हो चुके हैं। इन वर्षों में दलाई लामा ने तिब्बत की समस्या को विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाया है और उनके प्रयास से तिब्बत मुक्ति के अहिंसक आंदोलन को दुनिया भर में मान्यता मिली। दलाई लामा को 1989 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चीन पर दबाव डालने में भारत सरकार की महत्वपूर्ण भूमिका है। भारत सरकार के कूटनीति प्रभाव और यहां के लोगों की एकजुटता ही निर्वासित तिब्बतियों के लिए संबल है।


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments