धनबाद। हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में झारखंड में लगातार दूसरी बार गठबंधन सरकार के गठन में प्रदेश के बांग्लाभाषियों की निर्णायक भूमिका रही । झारखण्ड बांग्लाभाषी उन्नयन समिति की कार्यकारी अध्यक्ष रीना मंडल ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मंत्री इरफान अंसारी, विधायक समीर महंती एवं अरूप चटर्जी द्वारा बांग्ला में विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ लिए जाने का स्वागत करते हुए बतलाया ये झारखण्ड में बांग्ला भाषी समाज की अहमियत को रेखांकित करता है । उनके द्वारा बतलाया गया कि झारखंड बांग्ला भाषी उन्नयन समिति शुरू से घोषणा कर चुकी थी कि झारखंड में " जो बांग्ला हित में बात करेगा, वही झारखंड में राज करेगा" । इस बार के चुनाव में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन के सरकार के गठन में प्रदेश के बांग्ला भाषी समाज की निर्णायक भूमिका रही । प्रदेश के बांग्लाभाषी बहुल इलाकों में गठबंधन को अधिकांश सीटों पर जीत हासिल हुई।अब झारखण्ड बांग्लाभाषी उन्नयन समिति सरकार से आशा करती है कि, प्रदेश के एक करोड़ तीस लाख बांग्ला भाषियों से संबंधित सभी मांगो एवं समस्याओं के निराकारण की दिशा में सकारात्मक पहल किया जाएगा।


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments