Hot Posts

6/recent/ticker-posts

तपोवन कॉलोनी में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक किराए के मकान से 4 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया


 Anchor:-धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र स्थित तपोवन कॉलोनी में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक किराए के मकान से 4 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। ये अपराधी लगभग एक महीने से इस मकान को अपना ठिकाना बनाए हुए थे।आज धनबाद पुलिस ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस मकान से साइबर अपराध को अंजाम दिया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मोबाइल नंबरों को ट्रेस कर लोकेशन का पता लगाया। इसके बाद छापेमारी कर चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने मकान मालिक को झांसा दिया था कि वे पढ़ाई के लिए यहां रह रहे हैं।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने 12 से अधिक मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, कई बैंक खातों की जानकारी, इंटरनेट राउटर, और एक बुलेट बाइक सहित साइबर अपराध में इस्तेमाल होने वाली अन्य सामग्रियां बरामद की है। पुलिस ने पुलिस ने बताया कि ये आरोपी झूठे बैंक कॉल और ओटीपी धोखाधड़ी जैसे साइबर अपराधों में लिप्त थे। 

बहरहाल इस कार्रवाई को पुलिस की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है, जिससे इलाके में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी है। पुलिस ने मकान मालिकों से अपील की है कि वे किराएदारों का सत्यापन जरूर कराएं।



Post a Comment

0 Comments